ग्रामीण क्षेत्र के शाखा कार्यालय में महापौर ने सुनी जन समस्याएं
ऋषिकेश- सेकंड सैटरडे के अवकाश के बावजूद नगर निगम महापौर आज दिनभर व्यस्त रही। शहरी क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर उन्होंने जहां निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया वहीं दूसरी ओर बापू ग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में उन्होंने जन समस्याएं सुनी। नगर निगम महापौर निगम अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बापू ग्राम स्थित शाखा कार्यालय पहुंची यहां उनके द्वारा नाली, खड़ंजा, सड़क एवं पथ प्रकाश व्यवस्था की समस्या को लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं का निस्तारण किया गया। इस दौरान नगर निगम महापौर ने कहा की कोरोना संकटकाल के बावजूद निगम की ओर से चरणबद्ध तरीके से तमाम आवश्यक कार्यों को कराया जा रहा है ।अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत जन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। उन्होंने फरियादियों से कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन द्वारा दी गई तमाम गाइडलाइन के पालन करने का आह्वान भी किया। इस दौरान नगर निगम से जेई उपेन्द्र गोयल, पार्षद विजेंद्र मोगा, पार्षद गुरविंदर सिंह, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विजय बड़ौनी, पार्षद जयेश राणा, पार्षद रश्मी देवी, ग्रामीण जन संपर्क अधिकारी प्रदीप धस्माना,सुभाष बाल्मीकि, सुरेंद्र सुमन,गौरव केन्थुला, महाबीर चमोली,अवतार सिंह नेगी आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।