कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा

लालकुआं अपडेट।
बीती रात्रि हल्दूचौड में हुई ट्रक ड्राइवर से लूट की कि घटना का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा।
हल्द्वानी पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने किया घटना का खुलासा।
घटना में शामिल अभियुक्त हल्दूचौड निवासी प्रकाश भट्ट को लूटे गए एक मोबाइल एवं 15 सो रुपए के साथ किया गया गिरफ्तार।
घटना के खुलासा में पुलिस टीम में कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उप निरीक्षक अजेंद्र प्रसाद, कॉन्स्टेबल ललित सति, सुरेंद्र शिंदे गंगा सिंह गोविंद राम शत्रुघन कुमार रहे शामिल।