आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया आम सभा का आयोजन
आम आदमी पार्टी कोटद्वार की आम सभा का आयोजन लोकसभा प्रभारी जनपद पौड़ी के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा प्रभारी बलराम सिंह नेगी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिशुपाल रावत ने आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक द्वारा निर्देशित आक्सी मीटर अभियान के लिए टीमों का गठन किया । ये टीमें कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रमें घूम कर जरूरतमंद नागरिकों कके ऑक्सीजन लेवल को जांच कर उनको उनके स्वास्थ्य क्षमता के विषय सचेत करेंगे।
मुख्य अतिथि के द्वारा भारी मात्रा में नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता भी दिलवाई गई। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य व्यक्ति कोटद्वार के जाने-माने अधिवक्ता अरविंद वर्मा हैं। राजेन्द्र नेगी, हरिसिंह अधिकारी, ललित अग्रवाल , राम कुमार गुप्ता, विनीता रस्तोगी, मनोज भारद्वाज, अजय सिंह ,देवेंद्र सिंह रावत, विजय सिंह नेगी , राकेश सिंह नेगी, दीपक बडगरी, पीतांबर दत्त और संजय भाटिया थे। अंत में एक बार फिर सभी सदस्यों को जनता के बीच जाने का आग्रह विधानसभा प्रभारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से रा जेंद्र जजेङी और राकेश अग्रवाल जी नेकिया। कोटद्वार विधानसभा और यमकेश्वर विधानसभा की कमेटियों को भंग किया गया तत्काल प्रभाव से जल्दी फिर गठन किया जाएगा।