चौकी इंचार्ज बड़ेवन व कोतवाल ने छीना पुतला
यूपी
सदर विधायक का पुतला फूंकने जा रहे कार्यकर्ताओं से चौकी इंचार्ज बड़ेवन व कोतवाल ने छीना पुतला।
राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कार्यकर्ता सदर विधायक के पुतला दहन की कर रहे थे तैयारी ।
किसानों को लेकर केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए अध्यादेश को लेकर किसान मोर्चा द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन।
शास्त्री चौक पर बस्ती सदर विधायक के पुतला दहन की थी तैयारी।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बड़ेवन व कोतवाल ने तत्परता दिखाते हुए पुतले को लिया अपने कब्जे में।