6 दिन पूर्व गैस एजेंसी पर फायर करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रूड़की — करीब छः दिन पूर्व रुड़की के सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी के गोदाम पर फायर करने के मामले में दो आरोपियों को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक़ इस वारदात को कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के इशारे पर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक 32 बार का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बीती 9 सितंबर को दिनदहाड़े अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने रुड़की सलेमपुर स्थित एकता गैस एजेंसी के गोदाम पर फायर कर दहशत का माहौल व्याप्त किया था। फायर करने के दौरान गोदाम पर मौजूद ट्रक ड्राइवर को गोली लगी थी, और मौके से बदमाश फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, और बदमाशो की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया एक 32 बोर का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि रुड़की जेल में बन्द कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया था, पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आकाश त्यागी मर्डर केस में चीनू पंडित के ख़िलाफ़ सुनवाई चल रही है जिसमे अश्वनी उर्फ सोनी जो एकता गैस एजेंसी पर काम करता है मुख्य गवाह है, और उसकी गवाही हो चुकी है, उसके डराने धमकाने की नीयत से चीनू पंडित के इशारे पर गैस गोदाम पर फायर किया गया था, जिसमे चीनू पंडित के भाई राजीव शर्मा उर्फ मोनू ने आरोपियों को पैसा, असलाह और अन्य मदद उपलब्ध कराई थी, फिलहाल पुलिस ने मुकुल त्यागी पुत्र विनोद त्यागी निवासी थाना झबरेड़ा व चीनू पंडित के भाई राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात ने बताया सभी इस प्रकरण में तीन आरोपी फरार है जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है