कचहरी परिसर में अधिवक्ता के पैरों पर गोली लगने से मचा हड़कंप
रूड़की — रुड़की रामनगर कोर्ट में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक अधिवक्ता को गोली लगने की खबर कचहरी परिसर में फैल गई। रामनगर कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ता के पैर पर गोली लगी है। आनन फानन में घायल अधिवक्ता को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ डॉक्टरों ने उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है। गोली लगने की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर घायल का हाल चाल भी जाना है और छानबीन में जुट गई, पुलिस को शक है कि हो सकता है रिवॉल्वर का लाइसेंस ना हो पर अभी बिना जाँच के पुलिस भी कुछ कहने से बच रही है। वही अधिवक्ता से जब घटना के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने भी घटना के सम्बंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता से स्वंम गोली चली है जो उनके पैर में लगी है। संबंधित मामले में मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह ने बताया कि रामनगर कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता को गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी पहलुओं से मामले की जाँच में जुट गई है।उन्होंने बताया पूछताछ के दौरान ये पता चला है कि ये एक्सिडेंटल केस हुआ है, फिलहाल तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है। जाँच के बाद अगली कार्यवाही की जाएगी।