जंगल में पेड़ से लटके मिले शव से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी

थाना रायवाला क्षेत्र के नेपाली फार्म तिराहे के पास जंगल में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पेड़ से लटकता मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है।
थाना रायवाला पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि नेपाली फार्म तिराहे से देहरादून रोड पर कुछ ही दूरी पर नदी किनारे जंगल में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हेमंत खंडूरी तत्काल मौके पर पहुंचे। जहां सौंग नदी किनारे जंगल में एक शव पेड़ से फांसी पर लटकता पाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान हरि सिंह पुत्र समन सिंह निवासी ग्राम खैरी कला, रायवाला, देहरादून के रूप में की है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत खंडूरी ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों की उपस्थिति में वीडियो व फोटोग्राफी के बाद शव को पेड़ से उतारकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई। मृतक के शव को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले की जांच को लेकर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिसको देखते हुए पारिवारिक क्लेश के कारण मृतक द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है।