फायरिंग करते हुए तीन युवकों का वीडियो हुआ वायरल

लक्सर क्षेत्र में वीडियो वायरल होने सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी मार पीट की वीडियो वायरल होती हैं।तो कभी अपनी दबंगता दिखाते हुए।मोटर बाइक से चलते फायरिंग करते हुए। लड़को की वीडियो वायरल हो जाती है।लक्सर पुलिस छोटी मोटी कार्रवाई तो करते है।उसका असर कुछ नहीं होता। इस बार खरंजा कुतुबपुर में फायरिंग करते हुए।तीन युवकों की वीडियो वायरल हो रही है।इस वीडियो में तीन युवकों पर एक देसी तमंचा दिखाई दे रहा है। जिससे वह फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। मामले में लक्सर पुलिस ने अजीबो गरीब कार्रवाई करते हुए। एक युवक को जेल भेज दिया है।लक्सर पुलिस केवल एक युवक को आरोपी मान रही है। जबकि तीनो युवक साफ तौर पर दोषी नजर आ रहे है।