कृषि विधेयक पास होने के विरोध में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
उधम सिंह नगर के किच्छा में किसान कांग्रेस संगठन के बैनर तले कांग्रेसियों ने तमाम किसानों के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कृषि क्षेत्र से जुड़े दोनों नए विधेयक को निरस्त करने की मांग की। किसान कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेसी नेता जितेंद्र सिंह संधू के नेतृत्व में तमाम किसानों व कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए देश की मंडियों को बंद करने की साज़िश रच रही है, और इसी साजिश के तहत धीरे धीरे किसानों के अनाज की सरकारी खरीद बंद हो जाएगी। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मंडियों के बंद होने पर निजी कंपनियों द्वारा खुलेआम किसानों का उत्पीड़न व शोषण करते हुए मनमाने दामों पर अनाज की खरीद की जाएगी। केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक पूरी तरह से किसान विरोधी हैं और विधेयक पारित होने के बाद छोटा किसान आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा । कांग्रेसियों ने कहा कि किसी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न तथा शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और विधेयक को निरस्त कराने की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।