राजकीय पशु चिकित्सालय मैं कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के पास अस्पताल को किया 3 दिन के लिए सीज
लक्सर क्षेत्र मे लगातार राजकीय कार्यालय सील होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।पहले तीन बार राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील हुआ। सीओ कार्यालय सील हुआ दो बार लक्सर कोतवाली सील हो गई। राजकीय पशु चिकित्सालय अगले तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया। राजकीय पशु चिकित्सालय में एलइओ के पद पर कार्यरत कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद पशु स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया।और राजकीय पशु चिकित्सालय को अगले 3 दिन के लिए सील कर दिया।अगले 3 दिनों तक पशु चिकित्सालय सैनिटाइज किया जाएगा। राजकीय पशु चिकित्सालय में सभी पशु स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रहेंगी।ऐसे में लक्सर क्षेत्र में पशुपालकों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। कोरोना के बढ़ने से समस्या बढ़ रही हैं।समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लक्सर में लगातार बढ़ रहे। कोरोना की बीमारी लोगों के सामने एक विकट समस्या बनकर खड़ी हो गए गई हैं।