देश के साथ उत्तराखंड में भी ई टेंडरिंग की प्रक्रिया में आ रही तेजी
रुड़की- पूरे देश में ई टेंडरिंग की प्रक्रिया तेजी के साथ में चल रही है डिजिटल ऑनलाइन के जरिए सभी चीजों की खरीदारी हो रही है तो ऐसे में अब रुड़की जेल में भी यह प्रक्रिया रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद अपनाई जाएगी। खाद्य सामग्री से लेकर दवाइयां सब ई टेंडरिंग के जरिए खरीदी जाएंगी जिसकी सूचना जारी कर दी गई है। अधिकारियों का मानना है कि ई टेंडरिंग के तहत किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी और पूरी तरीके से डिजिटल ऑनलाइन में पारदर्शिता रहेगी। यही नहीं जेल प्रशासन भी ई टेंडरिंग के तहत ऑनलाइन रहेगा। रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल की एक और पहल रंग ला रही है जिसमें उन्होंने कदम उठाते हुए रुड़की उप कारागार में ई टेंडरिंग की प्रक्रिया का कदम उठाया है। इस प्रक्रिया के तहत खाद्य सामग्री और दवाइयां खरीदी जाएंगी । ठेकेदारों के द्वारा ये कार्य ऑनलाइन ही किया जाएगा। वहीं रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल का कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत ठेकेदारों से ऑनलाइन टेंडर मांगे जाएंगे। पूरे कार्य में पारदर्शिता रहेगी और इसी के चलते जेल प्रशासन भी ऑनलाइन रहेगा।