भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी ने भेजा मंदिर निर्माण में 1500 डॉलर की सहयोग धनराशि
अयोध्या–रामलला के मंदिर निर्माण के लिए विदेशों से आना शुरू हुआ पैसा। विदेशी मुद्रा में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए आ रहा है दान। अमेरिका से आया पंद्रह सौ डॉलर का चेक। भारतीय मूल के अमेरिकी निवासी ने भेजा मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए 1500 डॉलर का चेक।अभी ट्रस्ट के पास विदेशों से मुद्रा लेने के लिए नहीं है सरकारी अनुमति।ट्रस्ट ने विदेशों से दान लेने के लिए भारत सरकार के पास किया है आवेदन।स्वीकृति मिलते ही पंजाब नेशनल बैंक में खोला जाएगा एनआरआई खाता।विदेशों से फुटकर डॉलर नगद के रूप में भी आ रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद से अब तक लगभग 75 करोड रुपए भारतीय दानदाताओं ने किए हैं राम मंदिर निर्माण के लिए दान।