स्वास्थ्य केन्द्र के लिए समाज कल्याण कि भूमि व भवन को हस्तांतरित करने के लिए उठी मांग
पिथोरागढ : धारचूला तहसील के जौलजीबी व्यापार मंडल व ग्राम पंचायत दूतीबगड़ व दांतू के तमाम लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए समाज कल्याण कि भूमि व भवन को हस्तांतरित करने के लिए मांग कि गयी ! जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा यह बताया जा रहा है कि उक्त भूमि को 04/08/2018 को संयुक्त निदेशक जनजाति कल्याण उत्तराखंड देहरादून के द्वारा दूरभाष पर मौखिक सहमति एवं संस्तुति के आधार पर महिला स्वयं सहायता समूह के व्यवसाय संचालन कार्यशाला खोले जाने हेतू हस्तांतरित कि गई है! तब से लेकर आज तक स्वयं सहायक समूह द्वारा उक्त भूमि व भवन पर कोई भी प्रशिक्षण आदि नहीं किया गया है। समस्त ग्राम पंचायत वासी इसका विरोध करते हुए शासन व प्रशासन से यह मांग करते है कि उक्त भूमि को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित किया जाये यदि ऐसा नहीं हुआ तो समस्त क्षेत्र वासी सड़कों पर आने को विवश हो जायेंगे। धीरेन्द्र धर्मशक्तू का कहना है कि उक्त भूमि को संयुक्त निदेशक जनजाति कल्याण उत्तराखंड के द्वारा मौखिक रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी को यह आदेश किया जाये कि उक्त भूमि व भवन को महिला स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित करना है। मौखिक रूप से समाज कल्याण कि भूमि का हस्तांतरण करना यह न्याय संगत नहीं है हम सभी व्यापारी व क्षेत्रवासी इसका विरोध करते है!