अधिकांश जिलों में तेज़ी से चल रहा है काले कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान- धस्माना
देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश भर के सभी राज्यों में कृषि कानूनों के खिलाफ विगत 2 अक्टूबर को शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान की आज उत्तराखंड में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना द्वारा जिलावार समीक्षा की गई। श्री धस्माना ने बताया कि विगत 2 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राज्य में कृषि क्षेत्र को नकारात्मक तरीके से प्रभावित करने वाले तीन नए काले कानूनों के खिलाफ राज्य में हस्ताक्षर अभियान का श्री गणेश किया था और इसी दिन इसको पूरे प्रदेश में पार्टी ने सभी जिलों में भी शुरू कर दिया था। श्री धस्माना ने आज प्रातः पार्टी मुख्यालय पहुंच कर राज्य के सभी 26 संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष गणों से फोन पर बातचीत कर हस्ताक्षर अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी जुटाई । समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए श्री धस्माना ने बताया कि पौड़ी को छोड़ कर बाकी सभी संघटनात्मक जनपदों में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर दिया गया था जो अब ब्लॉक स्तर पर भी शुरू कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि परवादून में हाताक्षर अभियान में अब तक दो हज़ार से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर कर इन काले कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की है। परवादून कि जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपने जिले से ग्यारह हजार लोगों के हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा है। श्री धस्माना ने बताया कि पर्वतीय जनपदों बागेश्वर पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली,रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में भी लोगों में अभियान के प्रति उत्साह है। उन्होंने कहा कि सोमवार से वे सभी संघटनात्मक ब्लॉकों की समीक्षा भी शुरू करेंगे और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस अभियान को ग्राम स्तर तक ले जा कर कांग्रेस आम आदमी को इन तीनों काले कानूनों का किसान किसानी पर पड़ने वाले नकारात्मक असर व उसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। श्री धस्माना ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट कल प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित करेंगे।
सादर