सीपीयू के सिपाही ने एसपी देहात की रोकी कार

शहर में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी देहात ने अनोखा तरीका अपनाया, और रात को सिविल ड्रेस में अपनी बेटी के साथ कार में राउंड पर निकल पड़े, इस दौरान एक चौराहे पर कुछ सीपीयू कर्मियों द्वारा उनको रोका गया और गाड़ी के कागज़ मांगे गए, गाड़ी के काजग दिखाए जाने के दौरान ही एक पुलिसकर्मी ने उन्हें पहचान लिया, जिसके बाद मौजूद पुलिसकर्मी चौक गए, कुछ देर के लिए पुलिसकर्मी घबरा भी गए लेकिन इस सतर्कता और अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम देने पर एसपी देहात ने उन पुलिसकर्मियों की पिट थपथपाई, और उनकी हौसलाअफजाई की।
कोविड-19 और अपराध के रोकथाम के लिए पुलिसकर्मी लगातार शहरभर में चैकिंग अभियान चलाए हुए है, इसी दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह रात के समय अपनी बेटी के साथ प्राइवेट कार से क्षेत्र में निकले थे इस दौरान सादे पकड़े और मुँह पर माक्स लगाकर जैसे ही एसपी देहात की कार रुड़की के गणेशपुर पुल के पास पहुँची तो चैकिंग कर रहे कुछ सीपीयू कर्मियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया और ड्राईविंग लाइसेंस और गाड़ी की आरसी मांगी गई, एसपी देहात ने तमाम कागज़ात पुलिसकर्मियों को दिखाए इसी दौरान दूसरे सिपाही ने उन्हें पहचान लिया और सैल्यूट किया, एक पल को चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मी के होश उड़ गए, लेकिन एसपी देहात ने उक्त पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते हुए उसकी पिट थपथपाई और हौसला अफजाई की।
एसपी देहात इसके सिंह ने बताया चैकिंग व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वह बेटी के साथ प्राइवेट कार से निकले थे, जहां सीपीयू और पुलिसकर्मियों की चैकिंग के प्रति ततपरता दिखाई दी, उन्होंने बताया यातायात नियमों का पालन करना चाहिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, व वाहन के तमाम कागजात मौजूद होने चाहिए, पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रही है।