जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ चलाया अभियान

उधम सिंह नगर जिले में लगातार बढ़ रही झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद को देखते हुए जिले का स्वास्थ्य महकमा भी अब अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अवैध झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक के बाद एक झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। झोलाछाप डॉक्टरों के कारण लगातार मरीजों के जीवन तथा स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ होने की शिकायत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर उधम सिंह नगर के डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम लालपुर में औचक छापामार कार्यवाही की गई।
छापामार कार्यवाही के दौरान तमाम खामियां पाए जाने के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक को सील कर दिया। अवैध क्लीनिक को सीज करने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक पैथोलॉजी लैब और एक डेंटल क्लीनिक पर भी जुर्माना लगाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किच्छा के कई अल्ट्रासाउंड सेंटरों का भी निरीक्षण किया गया। डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि झोलाछाप क्लिनिको की बढ़ती तादाद को देखते हुए कार्यालय में काफी शिकायतें आ रही थी। डिप्टी सीएमओ अविनाश खन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस रोकथाम के अभियान में व्यस्त होने के चलते विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। लेकिन अब जिले में कोरोना वायरस के मरीज की संख्या में कमी आई है। जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए छापेमार अभियान चलाया जा रहा है। डॉ अविनाश खन्ना ने कहा कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक तथा पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।