अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाई कार वाहन सवार यात्रियों का नहीं चल पाया है पता
चमोली– बीती रात को चमोली के पास एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो कर अलकनंदा मे जा गिरी। लेकिन अभी तक इस मे सवार लोगो का पता नही चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार मे
भाजपा के वरिष्ठ नेता, बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष व पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल एवं ओबीसी मोर्चा के चमोली के जिला के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कार मे सवार थे।
प्रशासन ने आज दिन भर रेस्क्यू किया जो कल सुबह जारी रहेगा। दो लोगों की बॉडी चटान पर अटकी है। ये एनडीआरएफ का कहना है। इस मामले मे प्रशासन ने अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नही की है।