देर शाम दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी

कौशांबी
सिराथू विधायक के घर से चंद कदम दूर माँ- बेटी की हत्या।
माँ की चाकू से गोदकर व बेटी की गला दबाकर की गई हत्या।
बाहर से घर लौटे मृतका के पति ने शव देखा तो हत्या का हुआ खुलासा।
किराए के मकान में रह रहा था दंपत्ति।
दस वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह।
देर शाम दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी।
सैनी कोतवाली के सिराथू कस्बे की घटना।
इलाकाई पुलिस जांच में जुटी।