अल्मोड़ा में लगातार बढ़ रहे वन्यजीव संघर्ष के मामले
अल्मोड़ा: पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मानव वन्य जीव संघर्ष के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। अल्मोड़ा में इस साल अब तक 9 लोगों को जंगली जानवर अपना शिकार बना चुके हैं। कोरोना काल में गुलदार की आबादी वाले क्षेत्रों में धमक ज्यादा दिखाई दी है। जिसको लेकर वन विभाग भी ग्रामीणों को अलर्ट कर रहा है। अल्मोड़ा में अभी विगत 19 सितंबर को भिकियासैंण के बाडीकोट में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही एक बच्ची (5वर्षीय) को अपना निवाला बना दिया था। जिसके बाद गुलदार को आदमखोर घोषित कर विगत 6 अक्टूबर को शिकारियों ने उसे ढेर किया था। इससे पहले विगत जुलाई माह में गुलदार ने पेटशाल क्षेत्र में ही दो लोगो को अपना निवाला बना दिया था। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विगत 2 सालों में मानव वन्य जीव संघर्ष में अल्मोड़ा जिले में 25 लोग शिकार बन चुके हैं। 2019-20 में 9 लोगों को गुलदार ने अपना निवाला बनाया।7 लोग सुअर और अन्य जंगली जानवरों की शिकार बने। वन विभाग ने इस वर्ष अब तक जिले में 2 आदमखोर गुलदारों को ढेर कर चुका है।