ऑलवेदर रोड कटिंग के चलते 21 अक्टूबर को बाधित रहेगा घाट-पिथौरागढ़ हाईवे
पिथौरागढ़: ऑलवेदर रोड कटिंग के चलते घाट-पिथौरागढ़ हाईवे 21 अक्टूबर तक फिर बाधित रहेगा। सुबह साढ़े आठ से दोपहर ढाई बजे तक हाइवे में वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान जरूरी होने पर सेराघाट के रास्ते वाहनों का संचालन हो सकता है। लेकिन इसके लिए 80 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना होगा। प्रशासन का कहना है कि गुरना के पास हार्ड रॉक काटने का काम चल रहा है. कटिंग के दौरान वाहनों का संचालन होने से खतरे की आशंका बनी हुई थी। इसलिए हाईवे को तय समय तक बंद किया जा रहा है। पिथौरागढ़ की लाइफलाइन 21 अक्टूबर तक छह घंटे बंद रहेगी।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व