जनपद पौड़ी के कोटद्वार विधानसभा में कई बड़ी हस्तियों ने आप की सदस्यता
कोटद्वार– अपने-अपने क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त हस्तियों पूर्व मेजर जनरल डाॕ श्री चन्द्रमोहन जखमोला ,पूर्व तहसीलदार दलीप सिह ,एतिहासिक एवं पौराणिक डाडामण्डी गेंद मेला समिति के अध्यक्ष श्री प्रमोद चौहान , पूर्व सुबेदार राम सिंह गुसांई,नन्दकिशोर,मनोज रावत ,श्रीमती विमलेश,प्रीति ,हर्षिता सहित सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी के सदस्यता ग्रहण की , |इस अवससर पर उपस्थिति सैकड़ों लोगों को पार्टी में शामिल हुऐ मेजर जनरल जखमोला जी ,पूर्व तहसीलदार दलीप नेगी ,प्रमोद चौहान के साथ ही #सदस्यता_ग्रहण_समारोह आयोजन की आप पार्टी के केन्द्रीय सहप्रभारी आदरणीय श्री राजीव चौधरी जी ,दिल्ली विधानसभा के दो बार के विधायक प्रवीण देशमुख जंगपुरा, ,उत्तराखण्ड आप पार्टी के अध्यक्ष श्री एस .एस .कलेर जी ,केन्द्रीय लोक सभा प्रभारी शशिमोहन कोटनाला जी ,गढवाल लोक सभा प्रभारी शिशुपाल सिंह रावत जी,सेक्टर प्रभारी सूरज सुयाल जी जैसे जिम्मेदार एवं प्रभावी लोगों ने उपस्थिति जन समूह को पार्टी के विचार धारा व किये गए कार्यो की जानकारी दी ,और लोगों से अपील की कि हमारी पार्टी को आम आदमी के लिए किऐ गये कार्यों के आधार पर पार्टी का सर्मथन करें ,यदि आप सन्तुष्ट हों |आपका शुभचिंतक बीरेन्द्र सिंह रावत मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी कोटद्धार 9897840190