दो मुख्य अभियुक्त लखनऊ से किए गिरफ्तार
हल्द्वानी:
पुलिस ने धोखाधडी करने वाले दो मुख्य अभियुक्त लखनऊ से किए गिरफ्तार।
अभियुक्त गणों द्वारा वर्ष 2016 में आधार मल्टीपल कंपनी की शाखा कालाढूंगी रोड बसंत विहार मुखानी के अलावा अल्मोड़ा व बागेश्वर में भी खोली गई थी।
कंपनी द्वारा अनेक लोगों से (RD,FD,MIS (मंथली इनकम स्कीम) हेतु धन जमा कराया गया था।
वर्ष 2018 में उक्त कंपनी हल्द्वानी से अपनी ब्रांच बंद कर लोगों का लाखों रुपये लेकर भाग गई थी।
थाना मुखानी में मुखानी निवासी एक ब्यक्ति की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,120 बी, 466, 468, 471, 409 के तहत किया गया था मामला पंजीकृत।
अभियुक्तो के खिलाफ बागेश्वर में धारा 420 व 120 (बी) के तहत तथा अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाने में आईपीसी की धारा 420,120 बी, 466,467, 468/409 के तहत दर्ज है मुकदमा।