शिक्षा विभाग की अनोखी पहल उत्तराखंड के 104 सरकारी व विश्वविद्यालयों में छात्रों को मिलेगा फ्री वाईफाई सेवा
छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार जल्द ही 4जी नेटवर्क की सुविधा फ्री देने जा रही है। उत्तराखंड के 104 सरकारी कॉलेजों और सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के कैम्पसों में आठ नवंबर से छात्रों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने रिलायंस जिओ के साथ एक अनुबंध किया है, जिसका लाभ एक लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा।
डॉ धन सिंह रावत (उच्च शिक्षा राज्यमंत्री) इस सुविधा के बारे में बताते हैं की –“अभी राज्य के कॉलेजों में इंटरनेट तो है लेकिन छात्रों के लिए वाईफाई की सुविधा सीमित स्तर पर ही उपलब्ध थी। अब सभी छात्रों को 4जी वाईफाई की फ्री सुविधा मिलेगी। सभी कॉलेजों में इसके लिए व्यवस्था कर दी गयी है। आठ नवंबर को मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत करेंगे। डिजिटल लर्निंग की दिशा में यह पहला बड़ा प्रयास है। गौरतलब है की सरकारी डिग्री कॉलेजों में पिछले शैक्षिक सत्र में यूजी-पीजी छात्रों की संख्या एक लाख दो हज़ार थी। उत्तराखंड के कई कॉलेज पहाड़ों के दुर्गम में स्थित होने के कारण वे कॉलेज इंटरनेट से वंचित थे जिससे वह इंटरनेट की सुविधा का लाभ लेने से वंचित थे। इस समस्या से निपटने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने अब रिलायंस जिओ के साथ अनुबंध कर प्रदेश के सभी कॉलेजों में 4जी स्पीड के साथ नेटवर्क उपलब्ध करा रही है।
कॉलेज परिसर में अब एक निश्चित दुरी तक छात्रों को 4जी स्पीड के साथ इंटरनेट मिलेगा। इसके लिए छात्रों को कॉलेज प्रबंधन पासवर्ड देगा। वहीँ इसके साथ विभाग ई-ग्रंथालय को भी को भी पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रही है, ई-ग्रंथालय के द्वारा विभाग सभी कॉलेजों को 20 लाख पुस्तकों तक ऑनलाइन पहुँच बनाने के प्रयास में है। इसके बाद दूसरे चरण में ई-ग्रंथालय को नेशनल नेटवर्क से जोड़े जाने की योजना है।