उक्रांद के केंद्रीय सचिव के नेतृत्व में व्यासी बाजार में जुलूस निकाला
व्यासी में रेलवे स्टेशन के निर्माण से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर क्षेत्र के प्रभावित लोगों ने उक्रांद के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में व्यासी बाजार में जुलूस निकाला और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाजार में सभा करने के बाद नारेबाजी करते हुए जुलूस ने निर्माण स्थल पर जाने का प्रयास किया,मगर तैनात पुलिस बल ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। आंदोलनकारियों ने पुनः गेट पर ही सभा कर डाली आंदोलनकारियों से वार्ता करने के लिए रेलवे के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक ओमप्रकाश मालगुडी व तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और समस्याओं के निराकरण पर लगभग 2 घंटे तक वार्ता चली। आंदोलनकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र के लोकल बेरोजगार योग्यता धारी युवाओं को रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा काम नहीं दिया जा रहा है, और बाहर के लोगों को काम पर लगाया जा रहा है। आंदोलनकारियों की मांग है कि क्षेत्र के बेरोजगार योग्यताधारी युवाओं को रेलवे कंपनी के निर्माण कार्यों में योग्यता अनुसार 70% नियुक्ति दी जाए, मजदूरों को माह की समाप्ति पर मानदेय भुगतान किया जाए, जिन परिवारों को नियोजन की धनराशि नहीं मिली उन्हें तुरंत भुगतान की जाए। काश्तकारों व क्षेत्रवासियों की संपत्ति की हुई नुकसान का उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए,ब्लास्टिंग के कारण आसपास के मकानों में पड़ी दरारों से बेकार हुए मकानों का उन्हें मुआवजा दिया जाए, ब्लास्टिंग से सूखते जा रहे प्राकृतिक पेयजल स्रोतों को जीवित रखने की उचित व्यवस्था किये जाने सहित अन्य मांगे भी शामिल थीं। आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे सरदार सिंह पुंडीर ने ऐलान किया कि यदि 31 अक्टूबर तक मांगे न मानी गई तो 1 नवंबर से व्यासी में ही चक्का जाम करने के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेलवे लाइन निर्माण कार्य इन दिनों प्रगति पर है और व्यासी में बड़ा रेलवे स्टेशन का निर्माण गतिमान है।