प्रयागराज कौशांबी बॉडर पर अवैध रूप से चल रही सेनेटाइजर फैक्टी का आबकारी विभाग और पुलिस ने किया भंडाफोड़ ।

कौशांबी
प्रयागराज कौशांबी बॉडर पर अवैध रूप से चल रही सेनेटाइजर फैक्टी का आबकारी विभाग और पुलिस ने किया भंडाफोड़ ।
कौशांबी के पिपरी थाना के गौसपुर कटौला रोड पर थी नकली सेनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री ।
लॉक डाउन से लगातार बनाया जा रहा था सेनेटाइजर।
प्रयागराज आबकारी विभाग और कौशांबी पुलिस ने मारा छापा ।
फैक्ट्री में सेनेटाइजर बनाने के उपकरण बरामद ।अवैध फैक्ट्री से 5 लोगो को पुलिस ने पकड़ा ।
पिपरी थाना के गौसपुर कटौला रोड का मामला ।