जवान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

रामनगर:
विवाह समारोह से लौट रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत।
बेटियों के साथ विवाह समारोह से लौटते हुए अज्ञात वाहन ने कुचला।
रामनगर के ग्राम पीरुमदारा- हिम्मतपुर के समीप बीती देर रात्री 11 बजे करीब हुआ यह सड़क हादसा।
हादसे में जवान देवेंद्र सिंह रावत की दोनों बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हुई।
काशीपुर में दोनो घायल बच्चियों का चल रहा है उपचार।
मृतक देवेंद्र सिंह रावत बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप की 59 यूनिट में तैनात थे।
मृतक जवान ने 04 नवम्बर को ड्यूटी में वापस जाना था।
मृतक जवान देवेंद्र सिंह रावत पीरुमदारा की सैनिक विहार कॉलोनी निवासी थे।