मंदिर की चारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद

लक्सर क्षेत्र के बाडीटीप गाँव मे वर्षों पुराने महाकाली मंदिर की चारदीवारी निर्माण को लेकर दो पक्षो में जमकर विवाद हुआ। लाठी डंडे व धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल किया गया। इस विवाद में 5 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। गांव में तनाव बना हुआ है।गाँव मे शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हमने इस मामले में ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि गाँव मे करीब 50 वर्ष से ज्यादा समय से महाकाली का मंदिर है। जिसकी चारो ओर से चारदीवारी करने के लिये काम शुरू किया गया था। लेकिन पास में रह रहे शराफत व उसके बेटो आकर विवाद खड़ा कर दिया। जबकि उनका इस जमीन से भी कोई लेना देना नही है।गाँव मे दोनों पक्षो की पंचायत की गई जिसमें चारदीवारी पर सहमति बन गई।
लेकिन आज सुबह जब फिर काम शुरू किया गया तो शराफत व उसके बेटो ने मारपीट शुरू कर दी जिसमे 5 लोग घयल हुए। क्षेत्रीय विधायक स्वामी यतिस्वरानंद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि यह विवाद प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण हुआ है। जबकि मैंने 2 दिन पहले ही पुलिस प्रशासन व क्षेत्रीय राजस्व विभाग उप जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर वार्ता की थी। और उन्होंने भरोसा दिलाया था कि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं होने दिया जाएगा। क्षेत्रीय विधायक यतिस्वरानंद ने मांग की है। कि मामले मे दोषी लोगों पर रासुका लगाई जाए। उन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। विधायक ने कहा कि मां काली मंदिर हर हाल में बनकर रहेगा। वही मौके पर पहुंचे एएसपी राजन सिंह ने बताया कि मां काली मंदिर कि चारदीवारी के निर्माण को लेकर जो विवाद हुआ है।उसे शांत कर दिया गया है गांव में तनाव को देखते हुए। शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। विवाद करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।