भारतीय वायुसेना के मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही हैं मशीनें
चमोली– प्रधान मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम के पुनर्नर्माण के दूसरे चरण लिए भारतीय वायुसेना के मालवाहक चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा गोचर से भारी मशीनों को धाम मे पहुंचाया जा रहा है। दो दिनों मे इसके द्वारा जेसीबी मशीन, ट्रक तथा ट्रैक्टर के पार्ट्स सहित 10 टन से अधिक भारी मशीने गोचर हवाई पट्टी से केदारनाथ पहुंचाई गई है। गौचर हवाई पट्टी से वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर द्वारा मशीनो की सप्लाई की जा रही है। केदारनाथ धाम में दूसरे चरण का पुनर्निर्माण कार्य नवंबर दूसरे सप्ताह मे शुरू होने है। जिस मे 120 करोड़ के कार्य प्रस्तावित है। जिन्हे बर्ष 2022-22 मे पूरे होने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अगले महीने से बर्फ बारी की आशंका को देखते हुए शीघ्र गौचर हवाई पट्टी से जेसीबी, ट्रक ट्रेक्टर व अन्य भारी मशीनो की सप्लाई को तत्काल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ताकि कंपनियो के मकैनिक धाम पहुंच कर मशीनों का एसेम्बल का कार्य शीघ्र कर सके।