बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ औली, उमड़ रहे पर्यटक

चमोली— विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली बर्फबारी के बाद गुलजार है। खुशगवार मौसम और बर्फ गिरने के साथ यहां देश-विदेश से पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। यहां पहुंचे पर्यटक औली की हसीन और बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं। अब चारधाम यात्रा के संपन्न होने के बाद औली के स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को विंटर सीजन में पर्यटकों के औली पहुंचने को लेकर काफी उम्मीद है। चमोली के जोशीमठ विकासखंड स्थित औली उत्तराखंड के खूबसूरत शीतकालीन पर्यटक स्थलों में से एक है। हर साल लाखों पर्यटक औली का दीदार करने यहां पहुंचते हैं। औली में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद अब विश्व प्रशिद्ध हिम क्रीड़ास्थल एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। औली में बर्फबारी होने के साथ-साथ ऊपरी क्षेत्र गौरसो बुग्याल में करीब डेढ़ से 2 फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। बर्फबारी की खबर मिलते ही बदरीनाथ और जोशीमठ पहुंचे पर्यटकों ने औली की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। रोपवे और चीयर कार से काफी टूरिस्ट औली की बर्फीली वादियों का दीदार करने यहां पहुंचे हैं। बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है।