दून में स्मार्ट सिटी का कार्य चलने के कारण 20 नवंबर से 23 नवंबर तक ट्रैफिक रूट किया डायवर्ट
देहरादून: शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जगह-जगह काम चल रहा है। स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दून पुलिस स्मार्ट सिटी की कार्यदायी संस्था से समन्वय बनाकर काम कर रही है. इसके बावजूद लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत ही 20 नवंबर से 23 नवंबर तक बल्लूपुर चौक में स्मार्ट सिटी के द्वारा सीवरेज लाइन के लिए मेन हॉल का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस आम जनता के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है। प्रेमनगर से बल्लूपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को बल्लूपुर फ्लाई ओवर के नीचे 50 मीटर पहले कट से दाहिने डायवर्ट कर बल्लूपुर चौक की ओर भेजा जाएगा। इस व्यवस्था को बनाने के लिए प्रेम नगर से बल्लूपुर चौक में आने वाले विक्रम व सिटी बसों को डायवर्ट किया जाएगा। आईएसबीटी की ओर जाने वाले सिटी बस व विक्रम एफआरआई तिराहा से अनुराग चौक होते हुए बल्लीवाला से आईएसबीटी को डायवर्ट किए जायेंगे। साथ ही घंटा घर जाने वाले विक्रम व सिटी बस बल्लूपुर चौक ना जाकर बल्लूपुर फ्लाई ओवर से घंटाघर की ओर जाएंगे। एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया की स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे काम के कारण बल्लूपुर चौक में स्मार्ट सिटी के द्वारा सीवरेज लाइन के लिए मेन हॉल का कार्य किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस आम जनता के लिए रूट डायवर्ट किया है।