स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी
देहरादून –
राज्य में आज 424 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 73951
प्रदेश में अभी तक 67197 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.87 प्रतिशत
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4876 एक्टिव केस।
राज्य में अभी तक 1214 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 1241574 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
18383 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 13133 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 13645 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
देहरादून – 163
पिथौरागढ़ – 59
पौड़ी – 45
हरिद्वार – 30
अल्मोड़ा – 21
टिहरी – 21
चमोली – 20
चंपावत – 19
यूएसनगर – 12
नैनीताल – 11
बागेश्वर – 08
उत्तराकाशी – 08
रुद्रप्रयाग – 07

गौमाता में बसती है सनातन की आत्मा: महाराज
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बारामती में दी गई अंतिम विदाई
ड्रंक एंड ड्राइव एवं ओवर स्पीड पर पौड़ी पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी
शहर की शांति से खिलवाड़ पड़ा भारी, कानफोड़ू साइलेंसर व प्रेशर हार्न लगी मोटरसाइकिल सीज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Lab on Wheels (Infosys Springboard) का किया फ्लैग ऑफ