दून पुलिस का ऑपरेशन थर्ड आइ, अपराधों पर लगेगी लगाम
देहरादून– आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद अब अपराधियों का बचना मुष्किल है क्योंकि दून पुलिस जल्द थर्ड आइ ऑपरेशन चलाने जा रही है जिसके तहत अब हर थाना चौकी में अधिक से अधिक सीसीटीवी लगायें जाएंगे।आज से 15 दिनों तक हर थाना प्रभारी ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण करेंगे जो अपराध की दृष्टि से सवेदनशील है, ऐसे स्थानों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों औऱ स्थानीय थाना प्रभारी की मदद से कैमरे लगाया जायेगा।इस अभियान में कैमरों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रहेगा इसमे नाइट विजन,आईपी कैमरा और उनका बैक अप कम से कम एक महीने का होगा।आपको बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने सभी थानों में सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया था और एक महीने का बेकअप रखने के आदेश दिये थे

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व