पुलिस ने अवैध चरस के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

कोटद्वार:पुलिस व सीआईयू टीम ने सिद्धबली बैरियर कोटद्वार के पास टाटा सूमो UK15-A/0048 में सवार दो ब्यक्तियो से 03 किलो 100 ग्राम अवैध चरस की बरामद। पकड़े गए दोनो ब्यक्ति पहाड़ो से चरस लाकर कोटद्वार में छात्रों/युवाओं को बचेते थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों दीपक बिष्ट निवासी ग्राम मुंडला पो0- बल्ली कोटद्वार व सतीश चन्द्र निकट आरटीओ कार्यालय सिम्बलचौड़ कोटद्वार के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में धारा- 8/20/60(2) NDPS ACT के तहत किया अभियोग पंजीकृत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेणुका देवी ने चरस पकड़ने वाली पुलिस टीम को 2500/- रूपये का नगद पारितोषिक देने की घोषणा की।