रात्रि चेकिंग मैं कोताही बरतने पुलिस कर्मियों को डीआईजी ने किया लाइन हाजिर
देहरादून–रात्रि चेकिंग के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने दो एसओ और दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर किया है। आज हुई मुख्य पासिंग आउट परेड और उससे पूर्व आयोजित परेड के लिए आइएमए के आसपास के क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियां और व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग व वैरिफिकेशन के लिए डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने थाना क्षेत्र केंट, प्रेमनगर, वसंत विहार में चेकिंग की थी।