कुरकुरे के गोदाम में लगी भीषण आग

कोटद्वार : पटेल मार्ग स्थित रमा ट्रेडिंग कम्पन्नी के गोदाम में लगी भीषण आग । जिसमें कुरकुरे रखे हुए थे । दमकल की गाडी आग बुझाने में लगी हुई है । एफएसओ अनिल त्यागी ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है ।जानमाल की कोई हानी नहीं हुई है । हानि का आकलन जांच करने के बाद ही पता चल पायेगा ।