भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कोरोना संक्रमित हुए दिल्ली एम्स में भर्ती

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान नैनीताल सांसद अजय भट्ट कोरोना संक्रमित होकर एम्स दिल्ली में भर्ती हैं।
जहां कोरोना काल बनकर पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा चुका है बावजूद इसके भाजपा चुनावी मोड़ में आकर जगह जगह भ्रमण कर रही है। जिसके तहत दो हफ्ते पूर्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखण्ड दौरे में आए थे पर जब वो वापिस दिल्ली पहुंचे तो वो खुद संक्रमित मिले। अब ये कहना मुश्किल है कि वो राज्य दौरे से पहले संक्रमित थे या वो यहीं से संक्रमित हुए हैं।
लेकिन नड्डा के कोरोना संक्रमित मिलने से यहां बिना मास्क उनसे मिले काबीना मंत्री मदन कौशिक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत और देहरादून निगम के मेयर सुनील उनियाल पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगे गया है। इसी बीच खबर मिली है कि राज्य के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद अजय भट्ट कोरोना संक्रमित होकर एम्स में भर्ती हैं। कोरोना से राज्य में सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना और उनकी पत्नी समेत बद्रीनाथ और कर्णप्रयाग के कांग्रेस पूर्व विधायक अनसूया प्रसाद मैखुरी को खोया है। आजकल चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और उनके पति पूर्व काबीना मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी कोरोना से एम्स में लड़ रहे हैं