सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट सहित 7 विधेयक पास कराए

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज संपन्न हो गया। सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने चार दिवसीय सत्र में हुए कामकाज की जानकारी देते हुए बताया कि सत्र के दौरान सरकारी कामकाज के साथ-साथ विपक्ष के सवालों का भी जवाब दिया गया। सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट सहित 7 विधेयक पास कराए गये। वहीं विपक्ष की ओर से महंगाई, कृषि, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, समेत विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाया जिसका सरकार ने जवाब दिया। इस दौरान मदन कौशिक ने बताया कि बृहस्पतिवार को असरकारी दिवस के रूप में सदन की कार्यवाही हुई, जिसमें विपक्ष ने महंगाई और कानून व्यवस्था को मुद्दा उठाया कौशिक ने कहा कि महंगाई से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से 23 लाख परिवारों को सस्ता राशन मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही पेट्रोल-डीजल के दामों पर सदन में उन्होने आठ शहरों की तुलना की जिसमें देहरादून में तेल के दाम सबसे कम पाए गये। सदन में आज कानून व्यवस्था के तहत विपक्ष ने हरिद्वार में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या के मामले में कहा कि दरिंदो को फाँसी की सजा के लिये पैरवी की जाएगी। DIG गढ़वाल के नेतृत्व में टीम का गठन अतिरिक्त रूप से किया जाएगा और अभियुक्त को फाँसी की सजा तक पहुचाया जाएगा। फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में मामला चलेगा। DIG की टीम केवल जाँच नही करेगी बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी करेगी। इस सम्बंध में इनाम की राशि 20 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है।