उत्तराखंड के गांधी को विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून– उत्तराखंड आंदोलन के जननायक पर्वतीय गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर विधानसभा देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर स्व.बडोनी ने राज्य निर्माण के लिये मजबूत आधार तैयार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिये उनकी संकल्पनाओं एवं राज्य निर्माण के संघर्ष में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे गढ़वाली सभ्यता व संस्कृति के अनन्य प्रेमी थे। उनका विचार था कि आदमी को अपनी संस्कृति एवं परंपरा को नहीं छोड़ना चाहिए। उसे हमेशा ऐसा भोजन एवं वस्त्र ग्रहण करना चाहिए जो उसे हर परिस्थिति में प्राप्त हो सकें। हम सबको स्व.बडोनी के सपनों के अनुरूप राज्य का विकास करने हेतु अपना अहम योगदान देना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।