टिहरी पुलिस द्वारा मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
टिहरी– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे महिला सहायता प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय नई टिहरी द्वारा घनसाली क्षेत्रान्तर्गत स्कूली छात्राएं जो पढने मे विशेष रूचि रख रही है तथा अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर रही हैं साथ ही खेलकूद में भी रूचि रख रही हैं। ऐसी 20 मेधावी छात्राओ को उनके उत्साहवर्धन हेतु टी-शर्ट आदि वितरित की गयी ताकि उनके पढाई एवं खेलकूद के प्रति मनोबल मे उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे तथा छात्राओं का भविष्य सुदृढ एवं उज्ज्वल हो सके। जनपद टिहरी गढवाल पुलिस द्वारा विशेष प्रतिभा रखने वाली छात्राओं को उत्साह वर्धन हेतु लगातार सम्मानित किया जायेगा। साथ ही छात्राओं को बालिकाओ/महिलाओ के अधिकारो के संबंध मे भी जागरूक किया जा रहा है ताकि बालिकाओ/महिलाओ को सशक्त बनाते हुए उनके प्रति होने वाले अपराधो मे निरंतर कमी लायी जा सके।