पुलिस ने अवैध चरस के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
ऋषिकेश– मुनी की रेती थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 1 किलो 415 ग्राम चरस और 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। तस्करों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है। मुनी की रेती थाना पुलिस के अनुसार पुलिस ने नए वर्ष के अवसर को देखते हुए अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसओजी प्रभारी आशीष कुमार, चौकी प्रभारी शिवपुरी नीरज रावत, चौकी प्रभारी भद्रकाली अंशुल अग्रवाल ने अपनी अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग की। इस दौरान पुलकित पुत्र पंकज निवासी रुड़की, सुशील गैरोला पुत्र वासुदेव गैरोला निवासी 14 बीघा कैलाश गेट मुनी की रेती, कन्हैया पासवान पुत्र रमेश पासवान निवासी शीशम झाड़ी मुनी की रेती, वासु पुत्र भीम बहादुर निवासी थाना गंगनहर हरिद्वार को अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मुनी की रेती थाना इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि तस्करों के कब्जे से चरस और स्मैक पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तस्करो को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है।