यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा

बरेली: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन निम्न प्रकार किया जायेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा
05043 लखनऊ जं0-काठगोदाम विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 06 जनवरी से 31 जनवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को लखनऊ जं0 से 23.25 बजे प्रस्थान कर बरेली जं0 से 04.05 बजे, बरेली सिटी से 04.45 बजे, इज्जतनगर से 05.03 बजे, भोजीपुरा से 05.18 बजे, बहेड़ी से 05.41 बजे, किच्छा से 06.02 बजे, पंतनगर से 06.14 बजे, लालकुंआ से 06.50 बजे तथा हल्द्वानी से 07.45 बजे छूटकर काठगोदाम 08.05 बजे पहुंचेगी । 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी (सप्ताह में पांच दिन) 07 जनवरी से 01 फरवरी,2021 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को काठगोदाम से 11.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 12.02 बजे, लालकुंआ से 12.40 बजे, पंतनगर से 12.52 बजे, किच्छा से 13.09 बजे, बहेड़ी से 13.30 बजे, भोजीपुरा से 13.58 बजे, इज्जतनगर से 14.21 बजे, बरेली सिटी से 14.47 बजे तथा बरेली जं0 से 14.58 बजे छूटकर लखनऊ जं0 19.20 बजे पहुंचेगी । इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान के 03, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित चेयरकार के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।