42 किलो अवैध गांजे को मारुति वैगनआर गाड़ी से परिवहन करने पर 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सतपुली– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, कु0 पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान के तहत थाना सतपुली पुलिस द्वारा आज दि0 4-01-21 को चैकिंग के दौरान अभि 01- मुनेश कुमार पुत्र केवल सिंह निवासी नसीरपुर बनवारी धामपुर जिला बिजनोर व 02- देवराज पुत्र हरपाल सिंह निवासी सरगड़ा थाना धामपुर जिला बिजनोर उ0प्र0 को 42 किलोग्राम अवेध गांजे को मारुति वेगनआर गाड़ी से तस्करी करने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना सतपुली में 1-मु0अ0सं0- 01/2021 धारा- 8/20 ndps अधिनियम बनाम मुनेश कुमार 2-मु0अ0सं0- 02/2021, धारा- 8/20 ndps अधिनियम बनाम देवराज कायम किया गया है।
आगे की विधिककानूनीकार्यवाही जारी है। पुलिस टीम में SO संतोष पैथवाल का0 मनोज , का0 महेंद्र कन्याल का0 शूरवीर शामिल रहे। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया है की अवेध मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना क्षेत्र में आगे भी प्रभावी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। वही एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को पुरष्कृत करने की घोषणा भी की गई है। बरामदा गाजे का बाजारी भाव करीब 2 लाख रुपये