सायं 5 के बाद मसूरी माल रोड पर वाहन का प्रवेश पूरी तहर से हुआ प्रतिबंधित
देहरादून– मसूरी की माल रोड पर घूमना चाहते हैं तो आपको शाम पांच बजे से पहले शहर में एंट्री करनी होगी। इसके बाद कोई भी वाहन माल रोड पर प्रवेश नहीं करेगा। यह निर्णय नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभासदों व पुलिस प्रशासन की बैठक में लिया। बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी पार्किंग संचालक अपनी रेट लिस्ट भी अनिवार्य रूप से लगाएंगे। नगर पालिका में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि माल रोड पर पांच बजे के बाद इमरजेंसी सेवा के अलावा किसी भी वाहन का प्रवेश पूरी तहर से प्रतिबंधित रहेगा। माल रोड के अंदर और बाहर जो भी पार्किंग हैं उसमें पांच बजे से पहले वाहन जा पाएंगे, लेकिन सभी पार्किंग संचालकों को रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगानी होगी। इसके अलावा अनावश्यक रूप से दौड़ रहे दोपहिया व जगह जगह खड़े वाहनों पर भी सख्ती बरती जाएगी।