गैस सिलेंडर हादसे में घायल हुई वृद्वा की महापौर ने पूछी कुशल क्षेम,मदद का दिलाया भरोसा
ऋषिकेश-. गुमानीवाला ऋषिकेश में घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुई वृद्वा का महापौर अनिता ममगाई ने हालचाल जाना।इस दौरान महापौर द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया। नगर निगम मेयर गुमानीवाला क्षेत्र के गली नम्बर 10 में गैस रिसाव से सिलेंडर फटने की घटना का जायजा लेने मौके पर पहुची।करीब आधे घंटे तक पीड़ित परिवार के साथ रहकर उन्होंने बेहद आत्मीयता के साथ घटना के कारणों की जानकारी जुटाई।उन्होंने घटना में घायल हुई 70 वर्षीय शांति देवी की कुशलक्षेम पूछी और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की । इस दौरान उन्होंन कहा कि गुमानीवाला में गैस सिलेंडर विस्फोट होने से बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा इस गैस विस्फोट में बड़ा हादसा भी हो सकता था ।उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ क्षतिग्रस्त मकान का मौका मुआयना भी किया ।परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से परिवार के साथ है।परिवार की हर संभव मदद की जायेगी।परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के लिए वह मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगी।इस दौरान पार्षद वीरेन्द्र रमोला, विपिन पंत, बिजेन्द्र मोघा, जिला पंचायत सदय संजीव चौहान आदि भी मोजूद रहे।