हरिद्वार महाकुंभ को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक में अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
देहरादून– हरिद्वार महाकुंभ को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बैठक लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कुंभ को लेकर 27 फरवरी में होने वाले पहले स्नान को लेकर मुस्तेद रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से पहले ही कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को कुंभ के ट्रैफिक प्लान को लेकर भी समीक्षा की जाएगी जिससे कि कुंभ की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जा सके