24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर दो युवको को किया गिरफ्तार,

देहरादून। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 26-01-2021 को सुभाष पंत पुत्र दयानंद पंत निवासी ग्राम पज्याना थाना थलीसैण जिला पौड़ी गढ़वाल के द्वारा थाना आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 25-1-2021 को मैं अपने निजी काम से तपोवन रोड की तरफ गया था। युवा केंद्र नदी के पास मैंने अपना पर्स व बेल्ट रखकर पास में ही नदी किनारे गया तो तभी दो लड़के स्कूटी में आए और मेरा पर्स चोरी कर ले गये। पुलिस के द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गो पर चौक चौराहों, दुकानों, होटलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया टीम के द्वारा लगभग 50 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 26/01/2021 को मुखबिर की सूचना पर राहुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश, निवासी 122 डीएल रोड अजय डेयरी वाली गली, थाना डालनवाला, देहरादून उम्र 24 वर्ष और इंद्रपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुरुद्वारा वाली गली करणपुर थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 32 वर्ष को मय स्कूटी नम्बर UK07DG- 2363 व चोरी का पर्स जिसमें पीडि़त के पैसे व आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।