32वें सड़क सुरक्षा माह 12वें दिन पुलिस द्वारा वाहन चालकों एवं छात्र/छात्राओं को किया गया सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक

चमोली–पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं, वाहन चालकों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों इत्यादि के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में सड़क सुरक्षा माह के 12वें दिन पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गयी। जिसमें यातायात उपनिरीक्षक चमोली दिगम्बर उनियाल द्वारा चौकी नंदप्रयाग में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं वाहन चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उपस्थित सभी व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम, ई-चालान SYSTEM, DL निरस्तीकरण इत्यादि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
वहीं चौकी प्रभारी नारायणबगड़ उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया द्वारा GIC नारायणबगड़ के छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया, इस दौरान सभी छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम, सोशल मीडिया के दुरूपयोग, नशे करने से होने वाले दुष्प्रभावों इत्यादि के सम्बंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं जागरुक किया गया।