जिला सहकारी बैंक की 62वीं सामान्य निकाय की बैठक हुई आयोजित

टिहरी-जिला सहकारी बैंक की 62वीं सामान्य निकाय की बैठक विकास भवन में आयोजित। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि इस वर्ष भी हम 6 करोड़ के फायदे में हैं
सरकार जिस तरह की योजनाएं चला रही है वर्ष प्रतिवर्ष जिला सहकारी बैंक सफलताओं की सीडी चढ़ते जा रहे हैं। बिना ब्याज के किसान लोन हो या फिर महिला समूह को बिना ब्याज के पैसे देने की बात हो जिला सहकारी बैंक हर क्षेत्र में आगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कैसे हो इसको लेकर जिला सहकारी बैंक की यह प्राथमिकता रहेगी की महिलाओं और समूहों को मजबूती के साथ बढ़य जाए।बैंक लोन की 21 करोड़ की रकम को रिकवरी की गई है जो कि एक बड़ी सफलता मानी जाएगीआगे भी इसी तरह से और दिनो में बैंक रिकवरी दर बढ़ाएगी। वह बैंक को आगे बढ़ाने का प्रयास दिन प्रतिदिन बढ़ता ही रहेगा।