अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई रोक के बाद भी हो रहा है अवैध निर्माण कार्य

मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत शीशमझाड़ी स्थित स्वामीनारायण आश्रम के द्वारा चल रहे अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण रोक लगा चुका है। पुलिस भी इस बाबत कई दफा काम बंद करा चुकी है। बावजूद इसके स्वामीनारायण आश्रम के द्वारा लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिकायत होने पर तहसीलदार और पटवारी ने स्वामीनारायण आश्रम में जाकर निरीक्षण किया। चेतावनी दी यदि बिना आदेश के निर्माण कार्य शुरू किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचवटी कुटीर के ट्रस्टी अनिल काला ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर स्वामीनारायण आश्रम के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है वह भूमि पंचवटी कुटीर की है। मामले में जांच भी चल रही है। अवैध निर्माण को लेकर स्वामीनारायण आश्रम को जिला विकास प्राधिकरण भी कई दफा नोटिस दे चुका है। बावजूद इसके लगातार निर्माण कार्य चलने से पंचवटी कुटीर के ट्रस्टी नाराज दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को भी ट्रस्टी अनिल काला ने नरेंद्र नगर एसडीएम को शिकायत दर्ज कराई। बताया कि निर्माण कार्य चलने से लगातार उनकी भूमि पर कब्जा हो रहा है। एसडीएम ने तत्काल तहसीलदार को मौके पर भेजकर निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। स्वामीनारायण आश्रम पहुंचे तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पटवारी पवन कुमार ने संचालक से बातचीत की निर्माण के संबंध में पूछताछ करी। तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि मौके पर शिकायतकर्ता के अनुसार कोई मशीन चलती हुई नहीं मिली। इसलिए स्वामीनारायण आश्रम के संचालक को यथास्थिति रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेतावनी भी दी है यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।