पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया पुलिस लाइन रुद्रप्रयाग एवं अग्निशमन इकाई का वार्षिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन रतूड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार करने के उपरान्त भोजनालय का निरीक्षण किया गया।
तत्पश्चात पुलिस लाइन गणना कार्यालय, लाइन जीडी कार्यालय, शस्त्रागार, स्टोर इत्यादि का निरीक्षण किया गया। वर्तमान समय में किए जा रहे बैरक सौंदर्यीकरण के तहत दुरुस्त की गयी पुलिस लाइन की बैरकों निरीक्षण किया गया।
पुलिस लाइन की समस्त शाखाओं के निरीक्षण के उपरान्त परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात अग्निशमन इकाई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षणों के उपरांत पुलिस लाइन, परिवहन शाखा व अग्निशमन इकाई में तैनात सभी कार्मिकों का सम्मेलन लिया गया। इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को सही किए जाने, पुलिस लाइन परिसर की नियमित साफ-सफाई किए
जाने,
शस्त्रों की सफाई किए जाने, परेड अभ्यास इत्यादि, प्राणायाम, योग, नियमित रूप से खेल, बैडमिंटन इत्यादि खेले जाने हेतु निर्देशित किया गया। वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री गणेश लाल कोहली,
प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेंद्र सिंह, लाइन सूबेदार श्री धनीलाल, गणना मोहरिर श्री अनूप सिंह, स्टोर मोहरिर श्री जितेंद्र जोशी, कैश मोहरिर श्री बस्तीराम सेमवाल, उपनिरीक्षक परिवहन श्री नरेश लाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गिरीश चंद्र, लाइन मोहरिर, श्री भूपाल सिंह रावत इत्यादि उपस्थित रहे।